पिंडरई में शासकीय शराब दुकान का अवैध अतिक्रमण पंचायत द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई
ओम प्रकाश सोनी नैनपुर
नैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडरई चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई से सटे रेलवे स्टेशन रोड पर शराब दुकान के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई ग्राम वासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वही पिंडरई ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच एवं उपसरपंच के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन के साथ सभी ग्रामीण शराब दुकान पहुंचे जहां भारी संख्या में ग्रामीण एवं पुलिस बल मौजूद था शराब दुकान मालिक ने सरपंच एवं प्रशासन को 2 घंटे का समय मांगा और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी बताया गया कि रात्रि में रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी क्योंकि रात्रि में जबलपुर से आने वाली ट्रेन से जो यात्री पिंडरई बस्ती की ओर आते थे तो रास्ते में ही शराब दुकान होने के कारण ठेकेदार द्वारा रास्ते के किनारे तक किए गए अतिक्रमण से रास्ते में और शराब दुकान के आसपास शराबियों का जमावड़ा रहता था जिससे यात्रियों को दिक्कत होती थी इसलिए ग्रामीणों द्वारा एक लिखित शिकायत के आधार पर सरपंच संदीप मरकाम, उपसरपंच जितेंद्र राजपूत द्वारा इसमें एक्शन लिया गया और प्रशासन को सूचित कर यह अतिक्रमण की कार्यवाही की गई।