बिना पेपर के परिवहन करने पर दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त कलेक्टर के निर्देशन में हुई कार्यवाही
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशन और आरटीओ श्री विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में आरटीओ दल द्वारा छतरपुर शहर के महोबा रोड पर बिना पेपर के परिवहन करने पर दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया गया। वही यात्री वाहनों के चालकों को चेतावनी दी कि यात्रियों की समग्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये वाहन का परिचालन अधिकृत कागजात के साथ करें।