ग्राम पंचायत चिल्कापुर में नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच व पंचो ने ली शपथ
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
ग्राम पंचायत चिल्कापुर में नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच व पंचो ने ली शपथ।
गरिमामयी कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।
जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्कापुर में शासन के निर्देशानुसार नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे व नवनिर्वाचित पंचों ने शासन से निर्धारित संकल्प के साथ शपथ ग्रहण की। ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू एवं विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक की विशेष उपस्थिति में ग्राम के सम्माननीय बुजुर्गों/ वरिष्ठ नागरिको के द्वारा पंचों को शासन से निर्धारित संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री नाथूराम जी पवार, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री आनंदरावजी लिखितकर ,पूर्व उप सरपंच श्री अशोक जी पंडागरे,वरिष्ठ नागरिक श्री कृष्णराव जी दवन्डे, श्री आनंदरावजी देशमुख, श्री गुलाबराव जी मगरदे,श्री बलदेव जी बारस्कर, श्री मानिकराव जी कारे एवं म.प्र.विद्युत मंडल सारणी के सेवानिवृत्त एसई श्री डीसी साहूजी अतिथि के रूप में मंचासीन थे। सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे एवं उप सरपंच श्रीमती पूनम बोड़खे सहित मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां भारती, मां सरस्वती एवं महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पंचायत की ओर से मंचासीन अतिथियों का तिलक कर गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। आरएसएस से जुड़े ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री नाथूराम जी पवार ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे एवं वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व उप सरपंच श्री अशोक पंडागरे ने नवनिर्वाचित उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमती रुनिया सरियाम ने सरपंच एवं उपसरपंच को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
तत्पश्चात नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित पंचों में वार्ड क्रमांक 4 से बलवंत मस्की, वार्ड क्रमांक 5 से बलवंतराव पाटनकर, वार्ड क्रमांक 6 से अशोक बारस्कर , वार्ड क्रमांक 7 से सुमन ठाकरे, वार्ड क्रमांक 8 से अशोक अड़लक, वार्ड क्रमांक 10 से फूलचंद लोखंडे, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती सुनीता नत्थूलाल माथनकर, वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती बायां रामराव कास्देकर, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती शांति सोहन जावरकर, वार्ड क्रमांक 14 से पवन डोंगरे, वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती प्रमिला सखाराम लोखंडे, वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती माला दिलीप राने, वार्ड क्रमांक 17 से श्रीमती पूजा वासुदेव बारस्कर, वार्ड क्रमांक 18 से श्रीमती पारू दिलीप लोखंडे एवं वार्ड क्रमांक 19 से श्रीमती ममता मुन्ना लोखंडे शामिल है। शपथ ग्रहण के पश्चात पंचायत सचिव श्रीमती रूनिया सरियाम ने सभी नवनिर्वाचित पंचों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने किया।
सचिव श्रीमती रूनिया सरियाम ने सभी का आभार जताया। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने ग्राम के विकास में एकजुटता के साथ कार्य कर जनता के विश्वास पर खरा उतरने एवं ग्राम के विकास में कोई कोर कसर ना छोड़ने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास में अड़ंगा लगाकर बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा तथा आवश्यकता होने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मंजूलता साहू,श्रीमती यशोदा गौर, श्रीमती भावना मस्की,श्रीमती नीता लोखंडे, कलाबाई लोखंडे, श्रीमती सरस्वती गीद, श्रीमती सरस्वती कास्देकर, तुकाराम मस्की, सदाराम बारस्कर राजकुमार बोड़खे, दिलीप राने, विश्वनाथ बोड़खे, अनिल गीद, वासुदेव बारस्कर, अरुण दवन्डे, टुकड्या देशमुख, तिलकचंद साहू, भीमराव मस्की,धर्मराज कास्देकर, संजय कारे, अंकुश अड़लक, उमेश अड़लक, मानिकराव बारस्कर, पंढरी डोंगरे, हरिराम ठाकरे, धर्मराज बारस्कर, केशोराव घींगाडगे, प्रयाग बारस्कर,धर्मराज कास्देकर ,कैलाश नाकतूरे,किशोर राने, राहुल पवार, भागचंद साहू, सोहन साहू, सोनू अड़लक, गोविंदराव धोटे, व्यंकटी साहू, रमेश भाकरे, दिनेश भाकरे, राहुल राने,जयदेव सराटकर, रामेश्वर बारस्कर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में मिष्ठान वितरण एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।