हर घर तिरंगा अभियान : पौधरोपण कर सामाजिक संगठनों ने हर घर तिरंगा झंडा फहराने का संकल्प दिलाया
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान एवं अंकुर कार्यक्रम के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने हेतु सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठन भी जन अभियान परिषद के साथ बढ़-चढक़र भागीदारी निभा रहे हैं ।
सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अभियान के प्रति जनचेतना जागृत करने जहाँ जगह-जगह अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत पौधारोपण कर वायुदूत एप में अपलोड किया जा रहा है वहीं ग्रामीणों एवं नगर के लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी जैसे तिरंगा कहां-कहां पर फहराया जाए। तिरंगा कहां से खरीदा जा सकता है आदि संबंधित जानकारियां जगह-जगह आमजन प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को जन अभियान परिषद के बैनर तले ऑटोमोबाइल व्यवसायी श्री अमरजीत सिंह पोपली द्वारा बैतूल ब्लॉक के प्रस्फुटन ग्राम भडूस व महदगांव के प्रबुद्ध ग्रामीण नागरिकों एवं प्रस्फुटन समिति के सहयोग से नीम, कदम, मौलश्री के 21 पौधों का रोपण कर अंकुर कार्यक्रम के तहत वायुदूत एप पर अपलोड किया गया। जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री नंदकिशोर मालवीय द्वारा ग्रामीण युवाओं को वायुदूत एप में पंजीयन कराया गया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर वायुदूत एप अपलोड करने हेतु प्रेरित किया गया। ऑटोमोबाइल व्यवसायी श्री अमरजीत द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जनचेतना जागृत करने हेतु इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को अपने-अपने घरों निजी प्रतिष्ठानों में पूरे सम्मान के साथ 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज फहराने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने गौतम सेवा समिति के संचालक श्री अनिल झाम द्वारा पौधरोपण हेतु नीम, कदम एवं मौलश्री के पौधे उपलब्ध कराने एवं उनकी देखभाल हेतु आभार व्यक्त किया गया।