विद्यार्थी परिषद नैनपुर ने सौपा थाना प्रभारी को ज्ञापन
ओम प्रकाश सोनी
नैनपुर:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर द्वारा नगर के विद्यालय की कुछ समस्याओं को लेकर जैसे शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर मैं असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल की छुट्टी के समय छात्राओं को परेशान, छेड़-छाड़ करना एवं विद्यालय के शिक्षक गणों से अभद्र व्यवहार करना, इसी को देखते हुए थाना प्रभारी जी से निवेदन किया गया की 100 नंबर की गाड़ी सुबह स्कूल लगते टाइम एवं शाम को छुट्टी होने के टाइम नगर के सभी विद्यालय की तरफ घूमेगी तो ऐसी परेशानी नहीं होगी।। ओर साथ ही सरस्वती स्कूल और उत्कृष्ट स्कूल की छुट्टी के समय राधा कृष्ण मंदिर से जय माता दी चौक तक छुट्टी के समय छात्र छात्राओं को भारी वाहन के आने-जाने से हो रही समस्या को लेकर ABVP नैनपुर के द्वारा पुलिस थाना प्रभारी श्री जनक रावत जी को ज्ञापन सौंपा गया।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं की छुट्टी एक साथ होती है जिससे रोड पर संख्या ज्यादा हो जाने से और इसके साथ ही भारी वाहनों के आने जाने से छात्र छात्राओं को बहुत सारी असुविधा होती है कई छात्र-छात्राएं अपनी साइकिल से कम जगह होने के कारण गिर जाते है इसी को देखते हुए थाना प्रभारी श्री जनक रावत जी को बताया गया की विद्यालय की छुट्टी के समय भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए एवं नो एंट्री की व्यवस्था की जाए।। जिसमें मुख रूप से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आर्यन झारिया जी, भाग संयोजक तुषार यादव जी, प्रमुख कार्यकर्ता शिवम ठाकुर, मनीष ठाकुर,अभय साहू के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।