दशरमा में जनभागीदारी शाला समिति का गठन हुआ
उजेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो
बलौदा बाजार।। विकासखंड अन्तर्गत ग्राम दशरमा में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में जनभागीदारी शाला समिति का गठन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्कूल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलकंठ (गोलू) साहू, उपाध्यक्ष पिलेश्वर साहू एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल से अध्यक्ष राजेश मरकाम , उपाध्यक्ष तिलक साहू को बनाया गया। इस अवसर पर हरदयाल साहू (उपसरपंच ) अंगद यदु,नेतराम साहू,गनेशु ध्रुव,तिजउ यादव,हरक राम रामसिंग,नरेन्द्र ध्रुव,रमेश ,देरहा ध्रुव, केदारनाथ साहू, मुन्ना साहू, परमेश्वर ,चंद्रिका,राजू साहू सुबेलाल, यात्री घृतलहरे , राधिका, संगीता सहित समस्त स्कूल के स्टॉफ उपस्थित थे।