अंजनिया स्थित मांद डैम पर जिला आबकारी विभाग की दबिश
प्रभारी सर्वेश नागवंशी
ओमकार पटेल
मांद डैम किनारे लगातार कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध शराब बनाकर जिले तक सप्लाई की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर आज आबकारी विभाग पूरे दलबल के साथ मांद डैम मै दबिश दी मौके पर लगभग 100 डिब्बे लाहन 10पतीले बर्तन, एवं 30 से 35 लीटर शराब बरामद कर दोषियों पर की गई कार्यवाही, आबकारी विभाग की लगातार इसी तरह अवैध शराब बिक्री पर कारवाही चलती रहे तो नशीली शराब का सेवन करने वाले एवं बिक्री करने वाले पर लगाई जा सकती है रोक आज की इस कार्यवाही पर प्रभारी सर्वेश नागवंशी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
प्रभारी सर्वेश नागवंशी