मंडला

अंजनिया स्थित मांद डैम पर जिला आबकारी विभाग की दबिश

Scn news india

प्रभारी सर्वेश नागवंशी

ओमकार पटेल 
मांद डैम किनारे लगातार कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध शराब बनाकर जिले तक सप्लाई की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर आज आबकारी विभाग पूरे दलबल के साथ मांद डैम मै दबिश दी मौके पर लगभग 100 डिब्बे लाहन 10पतीले बर्तन, एवं 30 से 35 लीटर शराब बरामद कर दोषियों पर की गई कार्यवाही, आबकारी विभाग की लगातार इसी तरह अवैध शराब बिक्री पर कारवाही चलती रहे तो नशीली शराब का सेवन करने वाले एवं बिक्री करने वाले पर लगाई जा सकती है रोक आज की इस कार्यवाही पर प्रभारी सर्वेश नागवंशी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

प्रभारी सर्वेश नागवंशी