मंडला

आकर्षक- ७५ अमृत महोत्सव

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो

हर घर तिरंगा ७५ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ५ अगस्त २०२२, दिन शुक्रवार को सेंट जोहननेस स्कूल बड़ी खैरी मंडला के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,

तिरंगा यात्रा सेंट जोहननेस स्कूल प्रांगण से प्रारम्भ होकर कम्पोस कॉलोनी होते हुए बड़ी खैरी आर डी कॉलेज तिराहा पहुंची और फिर स्कूल प्रांगण में आकर संपन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा में लगभग २०० विद्यार्धी और स्कूल शिक्षक एवं अन्य स्टाफ गण सम्मिलित हुए।


संयोजनकर्ता रेव्ह फादर दिलीप मॅकवान (स्कूल प्रबंधक) श्रीमती सुषमा मोंगरे (स्कूल प्रिंसिपल)