मंडला

‘हर घर तिरंगा’ अभियान,अंजनिया महाविद्यालय ने बनाई मानव श्रंखला

Scn news india

ओमकार पटेल बिछिया 

आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इस कड़ी में लोगो को हर घर तिरंगा का संदेश देने के लिए 1अगस्त को महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा नारे एवं बैंड के साथ भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सभी विद्यार्थियों ने हाँथ में तिरंगा झंडा लेकर’ हर घर तिरंगा’ अभियान का संदेश दिया। यह रैली महाविद्यालय से गांधी चौक तक आयोजित की गई। जहां प्रभारी प्राचार्य प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को ध्वज शपथ दिलाई गई।वही 3 अगस्त को महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हाथों में तिरंगे के साथ मानव श्रंखला बनाई.अंजनिया महाविद्यालय के इस अभिनव पहल में 100 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए. यह आयोजन गांधी चौक से बस स्टैंड में हुआ. इस दौरान लोगों ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. प्रभारी प्राचार्य प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सहित स्टॉफ के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन हरदहा,सहायक प्राध्यापक राजकुमार सिंगौर, प्रशांत यादव,डॉ शोभा शर्मा,डॉ शोभना पटेल,डॉ विजय मौर्य, डॉ घनश्याम झरिया,श्रीमति गरिमा छाबड़ा, संदीप चौरसिया, संतोष नन्दा सम्मिलित हुए।