नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच तथा पंचों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच तथा पंचों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे नागरिक गण
मंडला:- मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को 3 अगस्त 2022 दिन बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत सचिव गोपाल सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक सुरेश कुमार विश्वकर्मा, शिक्षक रम्मू लाल कुर्मेश्वर द्वारा उपस्थित सरपंच, उपसरपंच व पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर, सिमैया के ग्रामीण जनों के मौजूदगी में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने शपथ ग्रहण किये।
सरपंच, उपसरपंच सहित 19 पंचों ने ली शपथः
जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच सहित 19 पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान सरपंच श्रीमती अंजली मरावी ने कहा कि सिंगारपुर बाजार क्षेत्र का सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्य कराने की बात कही। वही उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती ने कहा कि जनता ने मुझे लगातार तीसरी बार पंच पद पर निर्वाचित किये और उपसरपंच पद पर भी लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुआ हूँ। ग्राम पंचायत के जो भी योजनाएं आयेंगे उन्हें सभी मिलकर कार्य करायेंगे। पंचों में प्रेम गौतम, श्रीमती सुनीता दुबे, श्रीमती गीता कुर्मेश्वर, श्रीमती सुरंजना झारिया सहित इस प्रकार से सभी पंचों ने भी कहा कि ग्राम विकास करने के लिए जनता ने हमें प्रतिनिधि बनाये हैं जनता की हर समस्या को देखते हुए ग्राम विकास करायेंगे। शपथ ग्रहण प्रारंभ में ग्राम पंचायत सिंगारपुर के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंजली मरावी व पंचों सहित तीनों ग्रामों के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी, माँ सरस्वती जी और विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्प हार अर्पित कर तिलक वंदन, पूजा अर्चना कर शपथ ग्रहण समारोह प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात ग्राम रोजगार सहायक सुरेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों का तिलक वंदन कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अनिल दुबे, रम्मू लाल कुर्मेश्वर, धरम दास बैरागी, श्रीदास बैरागी, हीरा सिंह उइके, रवि पाठक, रामकिशोर कुर्मेश्वर, गुल्लूराम चक्रवर्ती, राजेन्द्र दुबे, कैलाश संत, ब्रज लाल गौतम, गोरे लाल यादव, बरतू सिंह धुर्वे, श्याम लाल यादव, मंजू सिंह नेताम, बस्सू लाल यादव, रजनी बैरागी, अभिनन्दन गौतम, अश्विनी गौतम, नन्हू लाल चौकसे, सुरेन्द्र बैरागी, संदीप गौतम, रूपराम धुर्वे, राजेश कुमार धुर्वे, अंतराम धुर्वे, केशव गौतम, रामकरण झारिया, कुंज बिहारी दुबे, कंधी लाल कुलस्ते, पुरषोत्तम दुबे, मंगल दास पडवार,चेतराम धुर्वे, सुकरत धुर्वे, चमन धुर्वे, प्रभु धुर्वे, सुफल धुर्वे, पहल सिंह धुर्वे, सोन सिंह धुर्वे, बज्जू धुर्वे, हमेर धुर्वे व नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों सहित अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंच संचालन रम्मू लाल कुर्मेश्वर व आभार प्रदर्शन सचिव गोपाल सिंह धुर्वे ने किया।