किशोर कुमार की जन्म-स्मृति पर ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम, भोपाल में पाँच स्थानों पर होगी संगीतमय प्रस्तुतियाँ
मनोहर
हरफनमौला गायक कलाकार श्री किशोर कुमार की जन्म-स्मृति पर संस्कृति विभाग 4 अगस्त गुरुवार को शाम 7 बजे से “ये शाम मस्तानी…” कार्यक्रम करेगा। संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम भोपाल के 5 स्थानों पर एक साथ होंगे। रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागृह में मुम्बई के सुप्रसिद्ध गायक श्री देबोजीत साहा किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति देंगे। बीएचईएल में कैरियर कॉलेज में युवा कलाकार श्री सुनील शुक्रवारे और पूर्वी सुहास साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे। भानपुर में पीपुल्स विश्वविद्यालय में कलाकार आलाप भट्ट, राजेश भट्ट, डॉ.देव, आलम खान, त्रिषा सिंह और श्रीजा उपाध्याय प्रस्तुति देंगे। बैरागढ़ स्थित साधु वासवानी स्वशाषी महाविद्यालय में कलाकार संजीव शर्मा, शैल कुमार, महेश रूपानी, हसीब अंसारी, सुश्री रूपा एवं नीलम गीत प्रस्तुत करेंगे। पं. खुशीलाल आयुर्वेदिक कैम्पस में डॉ. राजेश कुमार, राजेन्द्र, गीतिका, संदीपा पारे एवं मिहिका मालवीय किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति देंगी।
सभी स्थानों पर कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे से होगा, जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।