लायन्स एवं लियो क्लब लगाएगा कोविड बूस्टर डोज़ शिविर, जागरूकता के लिए बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक

राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल। कोविड महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार व्दारा 75 दिनों का कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत फ्री बूस्टर डोज कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को यह मुफ्त में लगाया जाएगा।
शहर के जे एच काॅलेज मैं लायंस और लियो क्लब व्दारा 3 अगस्त को जिला स्वस्थ विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा।
क्लब ने सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर करोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
बूस्टर डोज वैक्सीन जागरूकता के लिए मंगलवार को *लायन्स क्लब बेतुल महक की तरफ़ से जे एच काॅलेज चौक पर श्री श्री ज्ञान मंदिर हमलापुर के बच्चों व्दारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।