रमपुरी हाईस्कूल में निकली गई तिरंगा रैली
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला-हर घर तिरंगा ,घर घर तिरंगा अभियान के अंतरगत रमपुरी हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती किरण लखेरा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हाईस्कूल प्राँगण से देश भक्ति के नारों के उद्घोष करते हुए तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे ग्राम रमपुरी के सभी स्कूल भी शामिल हुए और पूरे ग्राम के भमण करते हुए रामपुरी हाईस्कूल में सम्पन्न की गई।
रैली में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती किरण लखेरा,आशीष झारिया, अश्विनी टेंभरे, शिवकुमारी ऊइके, रूक्मणी सरोते, रमेश चंद्र वर्मा, टीकाराम साहू, अनीता यादव, दसवंती भलावी, अवधेश कुशवाहा,नीलम चक्रवर्ती,समस्त एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल रमपुरी पारिवार शामिल हुआ।