श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव 3 एवं 4 अगस्त को

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव 3 एवं 4 अगस्त को शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गंज में आयोजित किया जा रहा है। सचिन जैन ने बताया कि 3 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे 24 जोड़ों व अन्य धार्मिक लोगों के साथ पारसनाथ विधान पूजन शाम 6:00 बजे पुण्य अर्जक परिवारों द्वारा महाआरती रात्रि 8:00 बजे महिला मंडल द्वारा भगवान पारसनाथ के ऊपर कमठ द्वारा उपसर्ग नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।4 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे पुण्य अर्जक परिवारों व धर्म प्रेमी समाज के द्वरा लड्डू को जुलूस के रूप में मुख्य मार्गों से निकालकर कृतिम स्वर्ण भद्रपुर पर समर्पित किया जाएगा तत्पश्चात गुरु मां द्वारा भगवान पारसनाथ का 10 भव व तक किस प्रकार वैर चला उस पर विशेष प्रवचन होंगे। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति संगीतकार राम कुमार द्वारा दी जाएगी।