हर घर तिरंगा’ अभियान अन्तर्गत 1 अगस्त को ग्राम पंचायत सिंगारपुर में कार्यक्रम आयोजित
ओमकार पटेल
- हर घर तिरंगा’ अभियान अन्तर्गत 1 अगस्त को ग्राम पंचायत सिंगारपुर में कार्यक्रम आयोजित
- ग्राम पंचायत सिंगारपुर से निकली रैली में शामिल रहे स्कूली छात्र छात्राएँ
- जिले के सभी जनपद पंचायतों में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हुए कार्यक्रम आयोजित
मंडला:- मंडला जिले के सभी जनपद पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। इसी अभियान के तहत जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर में 1अगस्त 2022 दिन सोमवार को ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की गयी है। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पंचगण शिक्षक- शिक्षिकाएं, स्कूली छात्र- छात्राएँ शामिल रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय तिरंगे झंडा को लगाने के लिए प्रेरित करना है। जिले में कलेक्टर के निर्देशानुसार ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 1 अगस्त 2022 को इसी अभियान के तहत ग्राम पंचायत सिंगारपुर में सरपंच, उपसरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पंचगण सहित शालाओं के विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी तिरंगा झंडा के साथ शामिल रहे।
रैली के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय तिरंगा के महत्व पर किया जागरूकता
रैली ग्राम पंचायत सिंगारपुर से ”हर घर तिरंगा” अभियान के शुभ अवसर पर ग्राम के संपूर्ण मोहल्लों में रैली निकाली गई। और रैली के माध्यम से लोगों को “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के महत्व के प्रति जागरूकता की गई। रैली में स्कूली छात्र- छात्राएँ सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं ग्राम के नागरिक गण भारी संख्या में शामिल रहे।
स्कूली छात्र- छात्राओं में रहा भारी उत्साह
ग्राम सिंगारपुर के अंतर्गत सभी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं में ”हर घर तिरंगा” अभियान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा झंडा हाथ में रखकर खुशी जाहिर करते हुए बताये कि यह “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हम सब अपने- अपने घर- परिवार के सदस्यों सहित अन्य परिवार के सदस्यों को भी राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के महत्व से अवगत करायेंगे। बता दें कि इस रैली में ग्राम के विद्यालयों से उन्नयन प्राथमिक शाला आश्रम टोला, उन्नयन प्राथमिक शाला इमली टोला, प्राथमिक शाला सिंगारपुर, पूर्व माध्यमिक शाला सिंगारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर के छात्र- छात्राएँ एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
छात्र- छात्राओं व नागरिकों को दी गई शपथ
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी छात्र- छात्राएँ, शिक्षक- शिक्षिकाएं सहित ग्राम के नागरिकगणों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में पीटीआई अशोक वरकडे के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।
इस दौरान रैली में ग्राम पंचायत सिंगारपुर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंजली मरावी, उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती, सचिव गोपाल सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक सुरेश कुमार विश्वकर्मा, पत्रकार हीरा सिंह उइके, प्रकाश पाटवेकर,अनिल दुबे, राजेश सिंह धुर्वे, सुनीता दुबे, सुरंजना झारिया, उर्मिला झारिया, सुरेन्द्र बैरागी, राजेश नंदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर प्राचार्य जे एस उइके, पूर्व माध्यमिक शाला सिंगारपुर प्रधान अध्यापक रामनाथ गर्ग, जे के बैरागी, महेश सरोते, शाउमावि सिंगारपुर पीटीआई अशोक वरकडे, उन्नयन प्राथमिक शाला आश्रम टोला प्रधान अध्यापक रम्मू लाल कुर्मेश्वर, उन्नयन प्राथमिक शाला इमली टोला प्रधान अध्यापक गोपाल सिंह उइके, हीरा लाल भारतीया, सुश्री प्रियंका तेकाम, आसिफ खान, श्रीमती सरला चौधरी, चंद्र सिंह मसराम, भाग सिंह उरवे, लवकेश कुर्मेश्वर, प्राथमिक शाला सिंगारपुर प्रधान अध्यापक मनोज कुडापे, राम कुमार झारिया, नंदू लाल मरावी एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं सहित ग्राम के नागरिक गण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।