कटनी

भूमि पर कब्जे को लेकर विधायक व उनके समर्थकों द्वारा की गई मारपीट, पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी । रंगनाथ थाना अंतर्गत मदन मोहन चौबे वार्ड में एक भूमि पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है । जानकारी के अनुसार रंगनाथ थाना अंतर्गत चौबे वार्ड निवासी राजीव चतुर्वेदी के साथ थाने के अंदर मारपीट करने का आरोप उनके भतीजे अंकुर चतुर्वेदी ने लगाया है उनका सीधा आरोप विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक मनीष पाठक व आशीष पाठक, नाजिम खान के साथ उनके समर्थकों पर लगाते हुए कहा है कि उनकी भूमि पर आज बाउंड्री वाल निर्माण किया जा रहा था और जब राजीव चतुर्वेदी द्वारा विरोध किया गया तो उन्हें थाने लाया गया और उनके परिजनों को 50 मीटर के दायरे में आने जाने से रोक दिया गया जिसके बाद उन्हें थाने में 1 घंटे से अधिक समय तक बैठाया गया मारपीट की गई जिस भूमि पर विधायक अपने बल पर कब्जा करना चाहते हैं।

उस भूमि का फैसला सेशन कोर्ट, लोअर कोर्ट, और हाईकोर्ट से चतुर्वेदी परिवार जीत चुका है इसके बावजूद भी उस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है अंकुर चतुर्वेदी का आरोप है कि उनके चाचा के साथ रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह व संजय पाठक व उनके समर्थकों द्वारा मारपीट की गई जिसके बाद मारपीट में घायल राजीव चतुर्वेदी को पुलिस वाहन से ही जिला अस्पताल छोड़ा गया जिन का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है अंकुर चतुर्वेदी ने विधायक संजय पाठक को बाहुबली बताते हुए आरोप लगाया है कि उनके द्वारा धन बल के प्रयोग के साथ उनकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।