56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ आज
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला – इंडोर स्टेडियम मंडला में राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 अगस्त 2022, सोमवार की सुबह 10 :30 पर कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता और कान्हा टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर एस. के. सिंह, 35 वीं (भारत रक्षित) वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के कमांडेंट अभिजीत रंजन व मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। यह प्रतियोगिता 6 अगस्त तक चलेगी। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक खरया और मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सहसचिव व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश खरे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मंडला के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इंडोर स्टेडियम (ऑडिटोरियम) में ऑडिटोरियम में 1 अगस्त 2022 से 6 अगस्त 2022 तक 56वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर (अंडर – 19) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। ऑडिटोरियम के सभी 3 कोर्ट पूरी तरह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अनुरूप तैयार कर लिए गए है।
पत्रकार वार्ता को चीफ रेफरी ब्रजेश दत्त गौर, डिप्टी रेफरी संजीव शर्मा और मैच कंट्रोलर शिशिर खरे ने भी संबोधित किया। चीफ रेफरी ब्रजेश दत्त गौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 19 ऐज ग्रुप के बॉयज सिंगल, बॉयज डबल, गर्ल्स सिंगल, गर्ल्स डबल और मिक्स्ड डबल के मैच खेले जायेगे। मंडला में पूर्व में भी राज्य स्तरीय आयोजन हो चुके है। यहां बैडमिंटन को लेकर अच्छा वातावरण तैयार हुआ है। यदि यहां के खिलाडियों अच्छे कोच मिल जाये तो वो भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है। अभी मध्य प्रदेश के खिलाडी हर इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 में शामिल है। भारत की टीम में भी प्रदेश के खिलाडी खेल रहे है। यदि अच्छी सुविधा और कोचिंग मिल जाए तो मंडला के खिलाडी भी यह कारनामा कर सकते है। इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के 10 रजिस्टर्ड रेफरी की टीम बनाई है, इसमें मंडला के सौरभ खरबंदा और मानस चौरसिया भी शामिल है। मैच कंट्रोलर शिशिर खरे ने बताया कि यह रैंकिंग टूर्नमेंट है और इसमें प्रदेश के सभी टॉप खिलाडी शामिल हो रहे है। प्रदेश के टॉप खिलाडियों का खेल यहाँ देखने को मिलेगा। इनमे से कई खिलाड़ी भारत के टॉप 10 में भी शामिल है। मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और रात करीब 8 बजे तक चलेंगे। मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अध्यक्ष संख्या में ऑडिटोरियम पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करें। इस पत्रकार वार्ता में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अविनाश पापलर जैन, नीलेश राय, साकेत मोदी, सुयंक श्रीवास्तव, सौरभ खरबंदा, अशरफ अली, अजय शीरवानी, मानस चौरसिया, विजय बहादुर सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व् सदस्य उपस्थित थे।