आधुनिक तरीके अपनाकर खेती को फायदे का व्यवसाय बनाया
राजेश साबले जिला ब्यूरो
आज के आधुनिक युग में खेती करने के नए-नए तरीके आ गए हैं। अब हर किसान आधुनिक तरीके से खेती करके ज्यादा आय कमाना चाहता है। आज का किसान खेती करने के आधुनिक तरीके अपनाकर खेती को फायदे का व्यवसाय बना रहा है। खेती पहले हल से की जाती थी। लेकिन ट्रैक्टर के आ जाने से किसानों की आधी से ज्यादा समस्या हल हो गई। युग बदला समय बदला पहले फसल की दावन, बैलों के द्वारा की जाती थी। अब उसके बदले हार्वेस्टर निकल गए। इसी के तहत अब स्प्रे करने की मशीन भी आ गई है जिससे 15 मिनट में 1 एकड़ की स्प्रे बड़ी सुविधा जनक हो जाती है और इसकी लागत मात्र 450 रूपये आती हैं। ऑपरेटर रोहित पवार ने बताया कि इस मशीन से किसी भी खेत में आसानी से कम समय में स्प्रे कर सकते हैं जिससे किसानों का समय भी और लागत की भी बचत होती है। रोहित पवार ने बताया कि, जिस भी किसान को स्प्रे करवाना है वह इस फोन नंबर पर, संपर्क कर सकता है।