बैतूल

गुमशुदा की तलाश नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया चक्काजाम

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

गुमशुदा की तलाश नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया चक्काजाम।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने भैंसदेही पहुंचकर मामले का लिया जायजा।

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भैंसदेही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरहापुर निवासी श्रीराम पाटनकर गत् 19 जुलाई से लापता है। जिसके गुमशुदा की रिपोर्ट परिजनों द्वारा भैंसदेही थाने में दर्ज की गई है। गुमशुदा की तलाश में हो रहे विलंब पर नाराज होते हुए कल शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ भैंसदेही में प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाईश के बावजूद प्रदर्शनकारियों के न मानने पर पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग किए जाने की खबर सुर्खियों में थी जिसका एसडीओपी शिवचरण बोहित के द्वारा खंडन करते हुए बताया गया कि पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का कोई बल प्रयोग नहीं किया गया है। बल्कि परिजनों एवं ग्राम वासियों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया गया है।

शहर में चर्चा है कि गुमशुदा सूदखोरों से परेशान था। किंतु सच्चाई का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। भैंसदेही पुलिस थाना प्रभारी सतीश अंधमान के निर्देशन में तत्परता के साथ जांच में जुटी हुई है। सारी असलियत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगी।

एसपी सिमाला प्रसाद ने भैंसदेही पहुंचकर मामले का लिया जायजा।
———————–

संवेदनशील एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद ने आज भैंसदेही पहुंचकर एसडीओपी शिवचरण बोहित के साथ मामले का जायजा लिया तथा परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की। एसपी ने संदेहीयों से भी पुछताछ की तथा भैंसदेही पुलिस को मामले के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।