अवैध खनन से बनी तलैया में डूबने से 2 नाबालिग की मौत,
विनय गुप्ता जिला ब्यूरो
छतरपुर
अवैध खनन से बनी तलैया में डूबने से 2 नाबालिग की मौत,
स्कूल से पढ़कर घर आए बच्चे गए थे खेलने,
देर शाम परिजनों को लगी सूचना की बच्चे नही पहुंचे घर,
तलाशने के बाद परिजन को तलैया के ऊपर मिले थे बच्चों के कपड़े,
पुलिस को परिजनों ने दी सूचना,
करीब 30 मिनट के रेस्कयू के बाद स्थानीय लोगो ने रात में बच्चों को तलैया से बाहर निकाला,
जिला अस्पताल में डॉ ने बच्चों को बताया मृत,
छतरपुर के ओरछा रोड थाना के नारायणपुरा गांव की देर रात की घटना