नवनिर्मित आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण
Rajesh Sable
आदिवासी समाज संगठन के द्वारा आज भव्य समारोह आयोजित कर पुलिस ग्राउंड के सामने स्थित नवनिर्मित आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण सुबह 10 बजे किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डीडी उईके, विधायक निलय डागा, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, ज्योति धुर्वे, भैंसदेही विधायक धरमु सिंह सिरसाम, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे मौजूद रहेंगे। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप धुर्वे ने बताया कि समारोह के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित आदिवासी जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके अलावा समारोह में अन्य जिलों से भी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शिरकत करेगे। मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह इवने ने सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आदिवासी समाज के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।