कटनी

राज्य शासन द्वारा प्रदेश फूड प्रोसेसिंग समिति का अरुण सोनी को बनाया गया सदस्य

Scn news india

Sunil Yadav

शासन द्वारा प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय व्यापार में हिस्सेदारी बढ़ाने हेतु निर्यात प्रोत्साहन एवं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के उद्देश्य से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया ।
इस समिति के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे एवं उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव, एमपीआईडीसी लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक शासकीय सदस्य के रूप में इस समिति के सदस्य रहेंगे । अशासकीय सदस्य के रूप में शासन द्वारा कटनी शहर के प्रसिद्ध उद्यमी एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी को इस समिति में शामिल किया गया है इसके अतिरिक्त प्रदेश के बाहर से 9 अन्य अशासकीय सदस्यों को इस समिति में शामिल किया गया है । राज्य सरकार के इस कदम से निश्चित रूप से आगामी समय में प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के व्यापार में सुधार होने की संभावनाएं हैं लघु उद्योग भारती कटनी इकाई के अध्यक्ष हरि सिंह भदौरिया एवं सचिव अमित सिंघई द्वारा राज्य शासन के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है और यह बताया है कि संपूर्ण लघु उद्योग भारती कटनी इकाई के सदस्यों के साथ यह संपूर्ण कटनी के लिए गौरव का विषय है