छतरपुर

पुलिस टीम के प्रयास से बागेश्वर धाम में देखने को मिली सुखद तस्वीर

Scn news india

Vinay Gupta

बागेश्वर धाम की नवीन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बाद सुखद तस्वीर

विगत मंगलवार से बागेश्वर धाम में छतरपुर पुलिस द्वारा नवीन दर्शन व्यवस्था प्रारंभ की गई थी , जिसके बाद से श्रद्धालुओं को दर्शन सुलभ तरीके से हो रहे हैं, आज शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी ।
एक दिव्यांग महिला अपने वृद्ध पति के साथ श्री बालाजी के दर्शन के लिए आई हुई थी , मुख्य प्रवेश सीढ़ियों के पास उपनिरीक्षक दीपक यादव की ड्यूटी थी जिन्होंने अपने हमराह बल आर 1059 प्रदीप यादव व आर 1065 शुभम सेन की मदद से उन्हें व्हीलचेयर उठाकर ले जाकर दर्शन कराए गए।
महिला द्वारा अपने आराध्य के इतने सुलभ दर्शन होने के बाद मददगार पुलिस बल को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी।