भोपाल

पहले दिन करीब 16 हजार लोगों ने अपलोड किये 4 लाख 17 हजार फोटो

Scn news india

मनोहर

राज्य शासन द्वारा अंकुर अभियान में हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से आरंभ महा-अभियान के पहले दिन 15 हजार 866 लोगों ने पौध-रोपण कर 4 लाख 17 हजार 852 फोटो वायुदूत एप पर अपलोड किये। एप में 27 जुलाई तक 7 लाख 38 हजार 88 पौध-रोपण का पंजीयन था, जो 28 जुलाई को बढ़कर 7 लाख 53 हजार 954 हो गया। गुरूवार को सर्वाधिक पंजीयन इंदौर जिले में 1400, ग्वालियर में 1175, गुना में 1126, रतलाम में 844 और भिण्ड जिले में 716 हुआ।

अंकुर-वायुदूत एप में 28 जुलाई को 4 लाख 17 हजार 752 प्रतिभागियों ने प्रथम फोटो अपलोड की। अंकुर अभियान में 27 जुलाई तक 7 लाख 38 हजार 88 लोगों ने पंजीयन कराया था, जो संख्या पौध-रोपण महा-अभियान के पहले दिन बढ़कर 7 लाख 53 हजार 954 हो गई। पहले दिन प्रशासनिक अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने पौध-रोपण कर फोटो अपलोड की। अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा।