बैतूल

ग्राम पंचायत चिरापाटला प्रांगण में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में वृक्षारोपण

Scn news india

दिनेश इरपाचे चिरापाटला 

ग्राम पंचायत चिरापाटला प्रांगण में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया जिस में उपस्थित ग्राम पंचायत चिरापट ला के सरपंच रामपाल भलावी जी एवं उपसरपंच सिमरन मोहित आर्य तथा तथा ग्राम पंचायत के पंच एवं समिति के सदस्य गुरु चरण यादव राजकुमार बंशकार एवं अन्य सदस्य ग्राम कामथा माल से श्यामनाथ चौहान एवं समिति के सदस्य ग्राम आ मपुरा से नंदराम यादव एवं समिति के अन्य सदस्य ग्राम गवाझड़प से चंदू यादव विनोद एवं समिति के अन्य सदस्य ग्राम धनिया जाम से सियाराम जी एवं समिति के अन्य सदस्य सभी ग्रामों के सरपंच उप सरपंच तथा पंच एवं समिति के सदस्य के द्वारा इस वृक्षारोपण की बेला को सभी की मौजूदगी में सफल बनाया गया।