scn news indiaबैतूल

बाबा साहब की प्रतिमा को नुकसान पहुचाने का विरोध ,उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी ने ज्ञापन सौपा

Scn news india

सारनी से  ब्यूरो रिपोर्ट

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी द्वारा, भारत रत्न, सविधान शिल्पकार, डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को, खंडित कर नुकसान पहुचाने वाले लोगो को ,जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी कारवाई करने हेतु ,जिला कलेक्टर के नाम ,सारनी एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सारनी को, ज्ञापन सौपा गया । घासी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि, विगत दिन पहले, पाथाखेड़ा बौद्ध विहार में स्थित, भारत के सविधान निर्माता दलितों , पीड़ितों, शोषितों व गरीबो व पूरे देश के मसीहा, डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा को, कुछ असामाजिक तत्वों के माध्यम से नुकसान पहुचाया हैं। जिससे सारनी नगर के अनुसूचित जाति दलितों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हैं। ऐसा कृत्य करने वालो को पुलिस विभाग द्वारा, जल्द से जल्द पकड़कर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की हैं ।
गौरतलब हैं कि घासी समाज उत्थान समिति सारनी , अनुसूचित जाति दलित वर्ग के होने व बाबा साहब के अनुयायी होने से ,उनके समाज मे भी आक्रोश का माहौल है ,और उनके समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण सभी इस घटना की घोर निंदा करते हैं ।
इस अवसर पर उत्कल घासी समाज के अध्यक्ष रंजीत डोंगरे , सचिव निराकार सागर,सह सचिव देवेंद्र डोंगरे, महिला समिति अध्यक्ष माधवी सिन्दूर, महिला समिति कार्यवाहक अध्यक्ष सयोगिता सागर , महिला समिति सचिव निशा महानन्द, काजल डोंगरे, बेलगवा नागेश, तुला महानन्द,गुनो सिन्दूर, मंजना सिन्दूर,वरिष्ठ सदस्य थबिराम डोंगरे , युवा सहसचिव चन्द्रकान्त सोनी ,श्याम सोनी, राकेश डोंगरे, आशीष डोंगरे, चंद्रमणि सोनी, गजाधर डोंगरे, सोनू सोनी , धुर्वो सोना, बिरंची महानंद,सुदामा डोंगरे, शिबू नागेश, प्रल्हाद सिन्दूर, लखबीरडोंगरे ,धीरज सोना, निखिल सोना , मोंटू सिन्दूर, राजीव सोनी, प्रकाश सिन्दूर, हरमीत सिन्दूर, हेमंत सोना,धनंजय डोंगरे,मोंटू सागर, रवि सिन्दूर, अनिता सिन्दूर , छोटू डोंगरे, साहिल सिन्दूर, प्रकाश नरे ,इत्यादि भारी संख्या में समाज के वरिष्ठ युवा माताएं बहने अन्य लोग मौजूद थे।