टपकते छत के नीचे बैठने को मजबूर मासूम बच्चे
सांईखेड़ा:- आँगनवाड़ी कक्ष क्रमांक 01 के बच्चों को टपकते छत के नीचे बैठ कर पढ़ाई करना पढ़ रहा है ग्राम में वैसे तो आँगनवाडी के 3 केंद्र है जिसमें से दो केंद्र में तो पक्का भवन बना है पर सबसे पहले ग्राम में खुला आँगनवाड़ी के केंद्र क्रमांक 01 का भवन आज तक नही बन सका जिसके कारण ग्राम के बजरँगबली भगवान के मंदिर परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष में ही बैठा कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है भवन की छत टपकने के कारण भवन में के फर्स पर पानी थमा रहता है जिसके कारण बच्चों को कुर्सी पर बैठालकर पढ़ाई करना आँगनवाड़ी में पढ़ाने वाली साहिका की मजबूरी बन गई है।