छतरपुर

कलेक्टर के निर्देशन में शासकीय जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो 

  • कलेक्टर के निर्देशन में शासकीय जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त
  • तहसील घुवारा और ग्राम भगवां में हुई कार्यवाही
  • जेसीबी से हटाया गया अवैध कब्जा
    ——-

कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशानुसार बुधवार को तहसील घुवारा और ग्राम भगवां में शासकीय भूमि को जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त किया गया है। उक्त भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा मकान बनाकर एवं बारी लगाकर अवैध कब्जा किया गया था। अतिक्रमणकर्ता काशीराम अहिरवार द्वारा 1.315 हेक्टेयर तथा लखन अहिरवार घुवारा द्वारा 0.518 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। साथ ही अतिक्रमण हटाने की अन्य कार्यवाही ग्राम भगवां में कई गई। जिसको प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से हटाया। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनील कुमार बाल्मीक सहित राजस्व एवं पुलिस अमला उपस्थित रहा।