ओवरलोड कों लेकर विजिलेंस टीम का छापा
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ॥ शहीद द्वार नई बस्ती स्थित एक निजी अस्पताल डॉ मंगतराम अस्पताल में मंगलवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। ओवरलोड की शिकायत मिलने पर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम नें छापामार करवाई की ओवरलोड से एक्सरे मशीन मिली चलने की शिकायत पर टीम पहुंची थी, अलबत्ता अस्पताल संचालक कार्यवाई के दौरान गायब नजर आए। अस्पताल संचालक मीटर के लाइन से ओवरलोड पर अस्पताल के अन्य उपकरण चला रहा था। विजिलेंस टीम ने पंचनामा करवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया । वही इस पूरे मामलें में अस्पताल संचालक डॉ विशम्भर लालवानी अस्पताल से हुए गायब नजर आए ।