अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने किया पंचशील बुद्ध विहार पाथाखेड़ा में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना का विरोध

ब्यूरो रिपोर्ट
अंबेडकरी जनसेवा संगठन द्वारा पंचशील बुद्ध विहार पाथाखेड़ा में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना का विरोध कर दोषी व्यक्ति को पकड़ कर कार्यवाही करने हेतु पाथाखेड़ा चौकी में थाना प्रभारी रत्नाकर हिगंवे जी से विस्तृत चर्चा की गई। अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने कहा है कि अन्यथा आगामी दिनों में संगठन धरने के लिए बाध्य होगा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर जी, उपाध्यक्ष अमन वानखेड़े जी, सचिव मिथिलेश चंदेलकर जी, कोषाध्यक्ष भरत खंडाग्रे जी, बैतूल जिला उपाध्यक्ष संजय लोखंडे जी, जिला सचिव प्रफुल्ल जुंजारे जी, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नवीन साहू जी, राजा नागले जी,नितेश अतुलकर जी, पप्पू विश्वकर्मा जी, बबलू वासनिक जी, सहित संगठन के अन्य साथी गण उपस्थित थे।