बैतूल

वन ग्राम में फैली भालू की दहशत-ग्रामीणों ने की वन विभाग से सहायता की अपील

Scn news india

रामकिशोर बावने

ग्राम पंचायत धाय वानी के वन ग्राम मातका में फैली  भालू की  दहशत  वार दात 25 जुलाई को पिता लक्ष्मण बारस्कर अपने घर के गाय तथा बैलो को चराने जंगल गया था जंगल में लगभग 3बजे रहे होंगे जब भालू ने श्रीराम पर हमला किया आसपास कोई मौजूद नहीं होने के कारण श्रीराम को अकेले ही भालू का सामना करना पड़ा जैसे तैसे श्रीराम अपनी जान बचा कर गांव तो पहुंचे मगर भालू ने श्रीराम को इस कदर हमला किया की पूरे चेहरे को नोच दिया अभी हाल में श्रीराम का इलाज रावत हॉस्पिटल परतवाड़ा में जारी है ग्रामीणों का वन विभाग के कर्मचारियों से सहायता की अपील है।