मंडला

ग्राम पंचायत सिंगारपुर के उपसरपंच बने राजेश चक्रवर्ती

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला:- हाल ही में हुए मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के बाद मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के उपसरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत सिंगारपुर में चुनाव कराया गया। उक्त चुनाव निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। जिसमें राजेश चक्रवर्ती पिता गुलूराम चक्रवर्ती उपसरपंच निर्वाचित हुए है। बताया गया कि राजेश चक्रवर्ती को कुल 11 वोट मिले वही सामने वाले प्रत्याशी अशोक झारिया को 10 वोट मिले। इस प्रकार से राजेश चक्रवर्ती ने एक वोट से जीत हासिल की।

जिसके बाद दोनों के बीच निर्वाचन अधिकारियों के जिसमें राजेश चक्रवर्ती को उपसरपंच पद पर जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा उपसरपंच पद पर निर्वाचित होने की प्रमाण पत्र प्रदान की। इनकी जीत पर ग्राम पंचायत नवनियुक्त सरपंच श्रीमती अंजली मरावी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई  प्रेषित की हैं। वही ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर, सिमैया के सभी शुभचिंतकों ने राजेश चक्रवर्ती को तिलक वंदन कर पुष्प हारों से सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किये। वही एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। उपसरपंच पद पर विजयी हासिल करने पर राजेश चक्रवर्ती ने बताया कि लगातार तीसरी बार मुझे बड़े ही विश्वास से पंचगणों नें ग्राम पंचायत का पुनः उपसरपंच बनायें हैं। ग्राम पंचायत में शासन के जो भी योजनाएं आयेंगे उनका अधिक से अधिक ग्राम का विकास कराने का पूरा सहयोग करूंगा।