झल्लार – आमला निवासी राजू नरेले की ट्रेन के चपेट में आने से मौत
विपुल राठौर/ब्लॉक ब्यूरो
टप्पा तहसील झल्लार के आने वाले ग्राम आमला निवासी किसान श्री पंजू के पुत्र नरेले राजू नरेले की ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। बता दे की राजू नरेले जालना से 5 किलोमीटर की दूरी ग्राम आमला के निवासी थे। जो की झल्लार की हेयर सैलून में कार्ययत थे। जो शनिवार सुबह बैंगलोर जाने के लिए घर से रवाना हुए तथा विजयवाड़ा आद्रप्रदेश ट्रेन से नीचे गिर कर मौके पर मौत हो गई। तथा युवक का पैर कट कर अलग हो गया। तथा इसकी पुष्टि विजयवाड़ा के जिआरपीफ द्वारा की गई।