जिला जेल में हुआ शिवलिंग निर्माण,जेल अधीक्षक ने कराया शिवलिंग निर्माण से लेकर भजन का कार्यक्रम
संवाददाता सुनील यादव
कटनी । जिला जेल में हुआ शिवलिंग निर्माण,जेल अधीक्षक ने कराया शिवलिंग निर्माण से लेकर भजन का कार्यक्रमजिला जेल में हुआ शिवलिंग निर्माण, जेल अधीक्षक ने की मानवता की मिसाल पेश
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शहर शिव भक्ति में लीन रहा जहां एक और शहर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में पहुंची और जलधार में श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में लगा रहा इसके साथ ही रुद्राभिषेक और पूजन किया गया शहर के मघई शिव मंदिर, सोमनाथ मंदिर दुबे कालोनी, दुर्गा चौक ख़िरहनी, एनकेजे क्षेत्र सहित शहर भर में मंदिरो में पूजन अर्चन का क्रम दिनभर रहा।
कटनी जिला जेल अधीक्षक लीना कोस्टा ने श्रावण माह का दूसरा सोमवार के दिन जिला जेल में शिवलिंग निर्माण एवं भजन कीर्तन का कार्य क्रम रखा गया जहां पर मैजेस्टेड लेकर उपस्थित सभी जेल कर्मचारियों एवं कैदियों भगवान ने शिव जी निर्माण से लेकर शिव का विधिवत अभिषेक पूजन किया और जेल अधीक्षक ने जेल में केदियो व बंदियों को शिव जी निर्माण कराकर एक मानवता की मिसाल की जो शायद किसी जेल में ना हो सकी और यह भी कहा जो बंदी धार्मिक पध्दति से जुड़े हैं और उनके परिवार उनके साथ नही है जिसको उनके की कमी महसूस नही होने दी
वही पर पंडित अनिल शास्त्री ने केदियो व बंदियों से कथा के माध्यम से कहा कि जेल में आने के पहले आप लोगो ने जो भी पाप किये हो उनको यही छोड़ कर जाए और ईश्वर से प्राथना करे की हमे न हमारे परिवार को जेल जाने की जरूरत न पड़े