कटनी

दूध की डेरी पर बंदूक से फायर कर मौके से फरार हुआ युवक

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र गायत्री नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने शराब के नशे में दूध की डेरी पर बंदूक से फायर कर मौके से फरार हो गया,गनीमत थी कि दूध डेयरी संचालक इस बंदूक की गोली चलने के बाद बाल-बाल बच गया और बंदूक की गोली दूध डेरी के काउंटर पर जा घुसी।

गायत्री नगर निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि उनके डेरी में गोलू ठाकुर नामक युवक पहुंच कर 1 किलो दूध की मांग की और उसे जब थोड़ा वक्त इंतजार करने को कहा गया तो वह थोड़ी देर बाद शराब के नशे में जबरन पैसों की मांग करने लगा जिस पर दूध डेयरी संचालक सौरव सिंह ने गोलू ठाकुर को दुकान से दूर जाने की बात कही और वाद विवाद इतना बढ़ गया कि दूध डेयरी संचालक सौरव सिंह ने डेरी में रखें लाठी से गोलू ठाकुर को मारा जिससे आक्रोशित हो आरोपी गोलू ठाकुर पीछे जाकर कमर पर लगी बंदूक को निकालकर दूध डेरी पर एक गोली फायर कर मौके से फरार हो गया इस बंदूक से निकली गोली दूध डेरी के काउंटर में जा घुसी गनीमत यह रही कि दूध डेयरी संचालक सौरव सिंह वाह उनके पिता बाल बाल बच गए जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और काउंटर पर घुसी चली कारतूस को बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी गोलू ठाकुर की तलाश शुरू कर दी है इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।