तेज बारिश से गिरा मकान, टला बड़ा हादसा प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत घर बनाने राशि स्वीकृत करने की मांग

Scn news india

बैतूल जिले में हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल कर दिया जिले में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का बहुत बुरा हाल है जिले के कई गांव का संपर्क लोगों से टूट चुका है वहीं कई गांव की फसलें खराब हो चुकी हैं लगातार बारिश से लोगों के मकान भी अब गिरने लगे हैं घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम शिवानपाट में तेज बारिश के चलते शनिवार की रात्रि में एक मकान भरभरा कर ढह गया। मकान गिरने से उसमें रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। संयोग अच्छा रहा कि उसमें रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। शिवानपाट के ग्रामीण बबलू इवने ने बताया कि उनके चाचा धीरू इवने का मकान बारिश के चलते उस वक्त भरभराकर गिरने लगा जब उसमें परिवार के लोग मौजूद थे, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि एक तरफ की दीवाल गिरते ही लोग बाहर निकल गए। बरसात में आशियाना गिरने से पीड़ित परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से प्रधानमंत्री योजना के तहत घर बनाने राशि स्वीकृत करने की मांग की है।