तेज बारिश से गिरा मकान, टला बड़ा हादसा प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत घर बनाने राशि स्वीकृत करने की मांग
बैतूल जिले में हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल कर दिया जिले में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का बहुत बुरा हाल है जिले के कई गांव का संपर्क लोगों से टूट चुका है वहीं कई गांव की फसलें खराब हो चुकी हैं लगातार बारिश से लोगों के मकान भी अब गिरने लगे हैं घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम शिवानपाट में तेज बारिश के चलते शनिवार की रात्रि में एक मकान भरभरा कर ढह गया। मकान गिरने से उसमें रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। संयोग अच्छा रहा कि उसमें रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। शिवानपाट के ग्रामीण बबलू इवने ने बताया कि उनके चाचा धीरू इवने का मकान बारिश के चलते उस वक्त भरभराकर गिरने लगा जब उसमें परिवार के लोग मौजूद थे, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि एक तरफ की दीवाल गिरते ही लोग बाहर निकल गए। बरसात में आशियाना गिरने से पीड़ित परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से प्रधानमंत्री योजना के तहत घर बनाने राशि स्वीकृत करने की मांग की है।