सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बच्चों का तिलक वंदन करके किया गया

Scn news india


विकासखंड मंडला जिला मंडला मे म.प्र.जन अभियान परिषद ( योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग) एवं महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू का ओरियंटेशन(उन्मुखीकरण) कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत तिलक वंदन करके प्रवेश किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी पूजन एवं सामुहिक प्रेरणा गीत”राष्ट्रभक्ति ले हृदय में”………… के साथ किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की नई रूपरेखा की जानकारी बच्चों को दी गई वायुदूथ ऐप उषा ऐप एवं पौधरोपण हेतु अंकुर अभियान हरियाली महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दी गई।उक्त कार्यशाला में जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।संतोष कुमार झारिया द्वारा आसाईमेंट एवं प्रोजेक्ट वर्क के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान कालेज प्रबंधन की ओर से डाक्टर गुलबहार खान,परामर्श दाता श्री लाला राम चक्रवर्ती, श्रीमती रागिनी हरदहा , संतोष रजक,आशीष नामदेव, एवं अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सामापन प्रेरणा गीत, संगठन मंत्र,राष्ट्र गीत,एवं सामूहिक पौधरोपण कर किया गया।