एक स्टेशन एक उत्पाद योजना
संवाददाता सुनील यादव
भारतीय रेलवे द्वारा लाई गई एक स्टेशन एक उत्पादन योजना के अंतर्गत लघु उद्योग भारती इकाई कटनी के द्वारा मुड़वारा स्टेशन मे कटनी नगर में हाथ से बनने वाली लकड़ियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र की स्थापना की गई है ।यात्रियों को लघु उद्योग भारती के इस योजना के प्रभारी श्री नीलेश विश्वकर्मा जी के द्वारा यह जानकारी दी गई की स्थाई कलाकारों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा इस योजना को शुरू किया गया जिससे स्थानीय कलाकार अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित एवं बिक्री कर सकें। लघु उद्योग भारती ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के सदस्य श्री कैलाश विश्वकर्मा जी के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को मुड़वारा स्टेशन में स्टाल के माध्यम से विक्रय हेतु रखा गया है इकाई अध्यक्ष श्री हरि सिंह जी भदौरिया एवं प्रभारी नीलेश विश्वकर्मा जी के द्वारा नगर वासियों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर स्थानी कलाकार द्वारा बनाई गई मूर्तियों का अवलोकन करें एवं कृय करके स्थानीय कलाकार श्री कैलाश विश्वकर्मा का उत्साह वर्धन करें ।