भोपाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

Scn news india

मनोहर 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं, वहीं 10वीं में 94% स्टूडेंट पास हुए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा results.gov.in पर भी नतीजे जारी हुए हैं, लेकिन ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान करते हुए कहा कि आप आगे भी इसी तरह मेहनत करें और सफलता के शिखर प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो बच्चे आज घोषित परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वे कतई निराश न हों। पुन: परीक्षा का विकल्प भी रहता है। नए जोश और उत्साह के साथ विद्यार्थी मेहनत करें, आगे बढ़ें, अवश्य ही सफल हो जाएंगे।