छतरपुर

संजीवनी आई सी यू का हुआ भव्य शुभारंभ

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो 
कलेक्टर संदीप जी आर ने फीता काटकर किया शुभारंभ दी शुभकामनाएं

छतरपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ी सौगात मिली है आज पन्ना रोड होटल लॉ केपिटल के पहले 40 बेड का संजीवनी आई सी यू हॉस्पिटल का शुभारंभ छतरपुर जिले के मुखिया कलेक्टर संदीप जी आर एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा किया गया । कलेक्टर संदीप जी आर एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया सहित शहर के जाने माने चिकित्सको ने आई सी यू का भ्रमण किया कलेक्टर ने हॉस्पिटल के संचालक शुभदीप रिची एवम मंदीप मेड़िया को शुभकामनाएं देते कहा वास्तव में यह एक छतरपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है इतना बड़ा आई सी यू जिसमे वेंटीलेटर सहित गंभीर मरीज़ो का उपचार हो सकेगा वही डॉ शुभदीप रिची का कहना है कि यहाँ पर 24 घंटे मरीज़ो को कम दरों के सतब इलाज मिलेगा उन्होंने कहा पैसा प्रार्थमिकता नही है पहले जरूरी होता है मरीज की जान बचाना।


जल्द मिलेगा आयुष्मान का लाभ
हॉस्पिटल के डायरेक्टर मंदीप मेड़िया का कहना है बहुत ही जल्दी गरीब मरीजों का इलाज भी आयुष्मान कार्ड से होगा। शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ एम पी एंन खरे ने बताया कि वास्तव में यह संजीवनी आई सी यू छतरपुर ही नही बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड के लिए बरदान साबित होगा ।खास बात यह है कि डॉ शुभदीप व्यवहारिक मिलनसार है और यह बुन्देलखण्ड की जनता की स्तिथि को देखकर मानवता दिखाकर इलाज करेंगें
ये चिकित्सक रहेंगे मौजूद
जानकारी के मुताबिक डॉ आलोक शर्मा डी एम कार्डियोलॉजी ,डॉ आशुतोष पलमोलॉजिस्ट,डॉ निकेत जैन यूरोलोजिस्ट,डॉ प्रीति गुप्ता आई वी एफ एक्सपर्ट,डॉ प्रदीप अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ प्रतीक शिवहरे डर्मेटोलॉजिस्ट मौजूद रहेंगे