मंडला बिछिया – शिक्षा व्यवस्था पर संकट के बादल, समय पर नहीं खुलते स्कूल
ओमकार पटेल बिछिया
आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ाती नजर आ रही है शिक्षकों द्वारा लगातार लापरवाही देखने को मिल रही ऐसा ही एक नजारा सामने आया प्राथमिक शाला कन्हारी का जहां प्रभारी शिक्षक नारायण सिंह ठाकुर शिक्षा के नाम पर चला रहे जंगलराज इनका स्कूल 3:30 बजे अपनी मर्जी से स्कूल बंद करते नजर आ रहे वही कक्षा पांचवी पढ़ने वाला छात्र नहीं बता पाया अपना नाम ,बिछिया ब्लॉक के खामटीपुर में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल दर्ज संख्या मात्र 28 बच्चे शिक्षकों की संख्या 6 वहीं प्राथमिक शाला इंदिरा कॉलोनी झिगराघाट बर्रा टोला 11 बच्चे शिक्षक दो फिर भी प्रशासनिक जिम्मेदार मोन।