आपसी विवाद में युवक को नदी में फेंका
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला के नर्मदा नदी रपटा घाट में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दो युवकों के आपसी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक को रपटा पुल से नर्मदा नदी में धक्का दे दिया। जिसके कारण युवक नदी में बहते हुए टापू तक पहुच गया।
जहां से SDERF की टीम द्वारा उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। SDERF जवान तीरथ द्वारा नदी में कूद कर युवक को लाइफ जैकेट पहना कर उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। नदी में गिरा युवक पूरी तरह से स्वस्थ है और कोतवाली पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
हेमराज परस्ते , प्लाटून कमांडर SDERF