कटनी महापौर सीट भाजपा से निलंबित निर्दलीय उम्मीदवार की झोली में
मनोहर
कटनी में दिगज्जो के दावे और प्रचार प्रसार पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति सूरी ने पानी फेर दिया। बता दे की बीजेपी की कटनी जिला महामंत्री रही प्रीति सूरी ने ज्योति दीक्षित को भाजपा से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी। जिसके बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने उन्हें मनाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।जिसके बाद पार्टी ने उन्हें और उनके पति संजय सूरी को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया।
जबकि कटनी के महापौर के लिए भाजपा की प्रत्याशी ज्योति दीक्षित और कांग्रेस प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल के बीच मुकाबला माना जा रहा था। किन्तु प्रीति सूरी ने सभी को चौका दिया। वही कटनी भी भाजपा के हाथ से फिसल गई। क्योंकि जीत के बाद उठे सवालों पर प्रीति सूरी का पहला बयान बताता है की भाजपा के साथ अब शायद वो नहीं जायेगी। उन्होंने कहा कि -बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है। मुझे बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया, वह मुझे क्यों वापस लेगी? यानी साफ है कि बीजेपी में वापसी का उनका फिलहाल कोई इरादा नहीं है।