सारणी बचाओ संघर्ष समिति को क्षेत्र के संगठन दे रहे अपना समर्थन
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी बचाओ संघर्ष समिति को आज सारणी की युवा संगठन श्री हनुमान चालीसा मंडल ने शॉपिंग सेंटर में आकर सारणी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी एवं संचालक अखिलेश तिवारी को समर्थन दिया।
मंडल के अध्यक्ष संजय झरबडे ने कहा कि इस विषय को लेकर सारणी पाथाखेड़ा क्षेत्र के युवाओं में अच्छा खासा उत्साह है इसके बाद समिति के सदस्यों व्यापारियों द्वारा अन्य क्षेत्र में भ्रमण किया गया जिसके दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन देते कहा कि 22 जुलाई को आंदोलन के प्रथम दिन हम सभी बड़ी संख्या में स्वागत द्वार पहुंचेंगे।
इस दौरान मंडल के सागर उईके, सुनील बालपांडे, समिति के संयोजक सुनील भारद्वाज, जेडी कावड़कर, गौतम बोधले, दिनेश बाथम , यशवंत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के उपस्थित रहे।