जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कलेक्टर पीठासीन अधिकारी नियुक्त
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-मध्य प्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 10 एवं 12 तथा मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 के तहत कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस को जिला पंचायत बैतूल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 29 जुलाई को बुलाए जाने वाले सम्मिलन की अध्यक्षता कर निर्वाचन की कार्रवाई पूर्ण कराने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।