सावधान -बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त -हो सकता है हादसा

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल क्षेत्र के भोगीतेड़ा गांव से रोंढा-भडूस को जोड़ने वाले मार्ग पर लेंडु नदी स्थित है। इस नदी पर बनी पुलिया बारिश के चलते आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुलिया का जहां एप्रोच रोड धंस गया है, वहीं पुलिया पर बीच में बड़ा गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा तेज गति से निकल रहे वाहनों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में जो भी वाहन चालक इस मार्ग से निकलते हैं, उन्हें सावधानी बरतना जरुरी है।

ग्रामीण श्यामराव पवार और जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि झमाझम बारिश के चलते लेंडु नदी में बाढ़ आ गई थी। सोमवार को पुलिया से बाढ़ का पानी कम होने पर पुलिया को हुए नुकसान का पता चला। बाढ़ की वजह से पुलिया का एप्रोच मार्ग धंस गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन भारी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही भी बरतने पर बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।