भोपाल

नवीन व्यवसायिक शिक्षा में ट्रेड /जॉब रोल में प्रवेश

Scn news india

मनोहर

भोपाल -नवीन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत ट्रेड / जॉब रोल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के संदर्भ में स्पष्ट किया गया है कि व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड / जॉब रोल में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी भाषाओं के चयन में हिंदी एवं संस्कृत /उर्दू / शेष अन्य भाषाओं के साथ व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड / जॉब रोल चयन कर सकते हैं। इसी प्रकार अंग्रेजी एवं संस्कृत / उर्दू / शेष अन्य भाषाओं के साथ व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड / जॉब रोल का चयन कर सकते हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और संस्थान के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए है।