नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे ने उजडती हुई सारणी को बचाने के लिए लिखा शिवराज जी को पोस्ट कार्ड
ब्यूरो रिपोर्ट
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे ओर सहयोगी संदीप पंडोले जी ने सारणी शहर के उजव्वल भविष्य लिए 660 मेगावाट पॉवर हाउस निर्माण हेतु आज सारणी क्षेत्र के पोस्ट आफिस में अपना पोस्ट कार्ड पोस्ट किया और सारणी क्षेत्र की जनता को यह अवगत कराया कि आपके 36 वार्ड की जनता के साथ साथ आमला सारणी विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के 23 पंचायत के 68 गांव के सभी किसान भाई लोग भी इस पोस्ट कार्ड अभियान में सम्मलित होंगे ओर शिवराज जी के नाम एक पोस्ट कार्ड जरूर पोस्ट करेंगे