एमएसडब्ल्यू कंपनी के कटनी में जप्त हुए 25 लाख नगद
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर एक वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखे 25 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं।कोतवाली टीआई अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में आचार संहिता अभी प्रभावशील है। ऐसे में वाहन चालक ने नगदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि 10.15 बजे अमित आचार्य निवासी राजेंद्र नगर इन्दौर के पास से वाहन क्रमांक MP 21CA 7348 मे पच्चीस लाख रुपये नगद मिले। चूंकि वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव होने के कारण आचार संहिता लागू है।पैसे अपने पास रखें होने के सम्बंध सन्तोष जनक जबाब न मिलने से धारा 102 के तहत वाहन ,लेपटॉप, पच्चीस लाख रुपये जप्त किया गया एवं आयकर विभाग को सूचना आवश्यक कार्य वाही हेतु भेजी गई।
कोतवाली टीआई ने बताया कि अमित कटनी में एमएसडब्ल्यू कंपनी के प्रोजेक्ट हेड हैं और उन्होंने बताया कि नगदी सागर से लेकर चले हैं जिसे कटनी में कर्मचारियों को वेतन के रूप में देना था।हालांकि इन पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं मिल पाया है।