सेन्ट्रल बैंक रोड पर हुआ विशाल वृक्ष धराशाही
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी – लगातार हो रही बारिश से सुबह तड़के वार्ड क्रमांक 1 सेन्ट्रल बैंक रोड पर फिर एक विशाल वृक्ष जमींदोज हो गया। गनीमत रही की इसकी चपेट में कोई आया नहीं। रिहाइशी क्षेत्र के आलावा शराब दुकान , बैंक व् आसपास दुकाने होने की वजह से दिन के वक्त इस मार्ग पर आवाजाही अधिक होती है। वहीँ बिजली के तारों को नुकसान हुआ। किन्तु इन्सुलेटिव तार होने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दे की क्षेत्र में अभीभी ऐसे कई पुराने पेड़ है जिनकी जड़े कमजोर हो गई है। जो कभी भी गिर सकते है। हाल ही में सुपर एफ कालोनी में भी रिटायर्ड कर्मचारी में मकान पर एक विशाल महुए का पेड़ गिर गया था।